◆ 13 दिन में 657 करोड़ पार

साल 2025 भले ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के साथ शुरू हुआ हो, लेकिन बीच-बीच में ऐसी फिल्मों ने धमाल मचाया जिन्होंने इंडियन सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। विक्की कौशल की ‘छावा’ और अहान पांडे-अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ ने शानदार प्रदर्शन किया था, मगर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने आते ही इन सभी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
2 अक्तूबर को रिलीज हुई ‘कांतारा चैप्टर 1’ को सिनेमाघरों में आए अभी महज 13 दिन हुए हैं, लेकिन इस छोटे से अंतराल में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर दिखाई है। भारत में दर्शक इस फिल्म को हाथों-हाथ ले रहे हैं और विदेशों में भी इसका जादू सिर चढ़कर बोल रहा है।
सैकनलिक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के समय फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 60 करोड़ की ओपनिंग की थी, जबकि अब यह आंकड़ा 13 दिनों में बढ़कर 657 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। सिर्फ चार दिनों के भीतर ही फिल्म ने करीब 148 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की है।
ओवरसीज मार्केट में भी ‘कांतारा चैप्टर 1’ का प्रदर्शन शानदार रहा है। अब तक विदेशों में इसने लगभग 100.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे यह साल 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।
ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म न केवल कर्नाटक की लोककथाओं और आध्यात्मिकता की जड़ों को छूती है, बल्कि अपने भव्य दृश्यों और दमदार कहानी कहने की शैली से दर्शकों को एक बार फिर दक्षिण भारतीय सिनेमा की ताकत का एहसास कराती है।
