
● अयोध्या । इस बार का दीपोत्सव अयोध्या के इतिहास में सबसे भव्य होने जा रहा है। 19 अक्तूबर की शाम 5:30 बजे पहली बार राम मंदिर का 70 एकड़ का पूरा परिसर डेढ़ लाख दीपों से आलोकित होगा।
राम मंदिर ट्रस्ट ने दीपोत्सव को इस बार गर्भगृह और दर्शनपथ से आगे बढ़ाकर पूरे क्षेत्र में मनाने का निर्णय लिया है। मंदिर निर्माण का पहला चरण लगभग पूरा हो चुका है और नए प्रकल्पों के साथ परिसर सज चुका है। ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में दीपोत्सव की तैयारियों की रूपरेखा तय की गई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम अयोध्या पहुंच चुकी है। कंसल्टेंट निश्चल बरोट ने बताया कि इस बार दो नए विश्व रिकॉर्ड बनेंगे। 30 सदस्यीय टीम 56 घाटों पर 26 लाख दीप जलाने की व्यवस्था देख रही है। आध्यात्मिक आभा को और भव्य बनाने के लिए 18 और 19 अक्तूबर को 3-डी होलोग्राफिक लेजर शो और 1,100 स्वदेशी ड्रोन से सुसज्जित म्यूजिकल शो में रामायण के प्रसंग जीवंत किए जाएंगे।

जय श्री राम
।। जय श्री राम।।
हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई