● हिमांशु राज़

गाँव के एक सपने देखने वाले युवक की कहानी बड़े परदे पर जीवंत होने जा रही है। फिल्म ‘ड्रॉप आउट’ का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ है, जिसमें छोटे कस्बे के होनहार छात्र पंकज के संघर्ष, सपनों और शिक्षा व्यवस्था के कठोर सच को बखूबी दिखाया गया है। पंकज का सफर गाँव के स्कूल से लेकर लखनऊ के पॉलिटेक्निक कॉलेज तक पहुँचता है, जहाँ उसे प्रतियोगी माहौल, मानसिक दबाव और आत्म-संदेह से जूझते हुए खुद की राह बनानी पड़ती है। इसी दौर में उसकी मुलाकात आस्था से होती है, जो उसके भीतर की आवाज़ को सुनने की प्रेरणा देती है।
फिल्म का निर्देशन, संवाद और पटकथा ओमकार पेतखर द्वारा लिखे गए हैं, जबकि कहानी और निर्माण उमाशंकर यादव के हैं। सेरीन फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में राजेन्द्र गुप्ता, मुश्ताक खान, उदय सिंह और तनुष्का शर्मा जैसे सशक्त कलाकार नजर आएंगे। संगीत प्रज्वल पंड्या ने दिया है, गीत डॉ. सागर के हैं और स्वर सूमी शैलेश तथा अरुण देव यादव ने दिए हैं। लगभग 95 मिनट की यह फिल्म शिक्षा प्रणाली की वास्तविकताओं और युवाओं के भीतर पलते सपनों की गहराइयों को सामने लाती है।
नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली ‘ड्रॉप आउट’ सिर्फ एक छात्र की कहानी नहीं बल्कि हर उस युवा की आवाज़ है जो अपनी पहचान के लिए संघर्षरत है।
