
इस दीवाली बॉलीवुड के परदे पर धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा तथा हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की एक दीवाने की दीवानियत थिएटरों में दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं।
थामा एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो सुपरहिट मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जबकि एक दीवाने की दीवानियत ए-रेटेड रोमांटिक म्यूज़िकल ड्रामा है। दीवाली और छुट्टियों के सीजन में रिलीज़ होने के कारण दोनों फिल्मों से मेकर्स को टिकट खिड़की पर शानदार कमाई की उम्मीद है। दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार थामा ने अभी तक बिना ब्लॉक सीट के 1.89 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई दर्ज की है। 21 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के पास तीन दिन का समय शेष है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका पहले दिन का ओपनिंग कलेक्शन 17 से 22 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है।
बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 का दबदबा बना हुआ है। यह फिल्म अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 485.25 करोड़ रुपये कमा चुकी है और जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है। वहीं वर्ल्डवाइड स्तर पर कांतारा चैप्टर 1 ने 700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।
अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि थामा बॉक्स ऑफिस पर कांतारा चैप्टर 1 को कितनी टक्कर दे पाती है। वहीं हर्षवर्धन राणे की एक दीवाने की दीवानियत भले ही ज्यादा बड़ी चुनौती न साबित हो, पर यह निश्चित रूप से थामा की कमाई पर कुछ असर डाल सकती है।
