● रविन्द्र मिश्रा@मुंबई

पनवेल स्थित वेदविद्या गुरुकुल विद्यापीठ में विद्या ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को दीपावली के अवसर विश्व हिंदू परिषद की ओर से धोती, अंगवस्त्र एवं मिठाई भेंट कर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
विश्व हिंदू परिषद मीरा-भायंदर जिला उपाध्यक्ष एवं अराइज जुहू फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पनवेल के वेदविद्या गुरुकुल में अनेक विद्यार्थी वेद की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह जानकर वे स्वयं वहाँ पहुँचे और विद्यार्थियों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया। उनके साथ जुहू के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं अराइज फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मधु कुमार राठी, श्रीमती प्रीति शर्मा और दीपक सिंह भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में गुरुकुल के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य वेदश्री विष्णु प्रसाद गौतम जी की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने वेदमंत्रोच्चारण कर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री मधु कुमार राठी ने कहा कि गुरुकुल शिक्षा ही हमारे सनातन धर्म की नींव है। ऐसे स्थानों पर जाकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करना एक पुण्य कार्य है।
वहीं डॉ. राधेश्याम गुप्ता ने कहा,“गुरुकुल शिक्षा प्रणाली गुरु-शिष्य परंपरा और आत्मनिर्भरता की प्रेरणा का प्रतीक है।” उनका सुझाव था कि आज के भौतिक युग में हमारे बच्चों को संस्कारित बनाने की जरूरत है। हमें वैदिक शिक्षा की ओर अग्रसर होना पड़ेगा क्योंकि इक्कीसवीं सदी में हमारे बच्चे अपने संस्कार भूलते जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस गुरुकुल से शिक्षा प्राप्त पंडित ऋषभ, प्रशांत एवं बबलू वर्तमान में विभिन्न पूजन-अनुष्ठान कार्यों के माध्यम से समाज सेवा में सक्रिय हैं।
