
व्हाट्सऐप जल्द ही स्टेटस सेक्शन में विज्ञापन दिखाने की तैयारी कर रहा है। अब स्टेटस देखने का अनुभव पहले जैसा नहीं रहेगा। यूजर्स को उनके पसंदीदा कंटेंट के आधार पर विज्ञापन दिखाई देंगे, जिससे बिजनेस और ब्रांड्स को नए ग्राहक मिलने में मदद मिलेगी।
इसके साथ ही, व्हाट्सऐप पर अब चैनल सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी शुरू हो रही है। यूजर्स मासिक शुल्क देकर खास कंटेंट वाले चैनलों से जुड़ सकेंगे। वहीं, एडमिन्स अपने चैनल को प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर सकेंगे।
कंपनी का दावा है कि ये बदलाव बिजनेस और एक्टिव कम्युनिटी को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। सभी नए फीचर्स ‘अपडेट्स’ टैब के तहत उपलब्ध होंगे।