
अभिनेत्री-निर्माता पल्लवी जोशी विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ से स्क्रीन पर लौट रही हैं। फिल्म भारतीय इतिहास के उन पहलुओं को सामने लाएगी, जिन पर अब तक कम बात हुई है। पल्लवी इस फिल्म में ‘मां भारती’ का किरदार निभा रही हैं जो देश की ममता, मासूमियत और जज़्बे का प्रतीक है।
उन्होंने कहा, ‘यह मेरी ज़िंदगी का सबसे कठिन रोल था। प्रोस्थेटिक्स से ऐसा लुक बनाना जो डरावना न लगे, बहुत मुश्किल था। हमें एक प्यारा और स्नेहिल चेहरा चाहिए था।’
उन्होंने बताया कि लुक पर छह महीने तक काम किया गया। मेरे पास बस एक रेफ़रेंस था मेरी दादी। मैंने स्किन केयर छोड़ दी ताकि त्वचा में उम्र का असर दिखे। रोज़ इस किरदार को जीती रही जब तक ये मेरी आदत न बन गया।