
नई दिल्ली।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराकर महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। लगातार तीन हारों के बाद मिली यह जीत टीम के लिए राहत और आत्मविश्वास दोनों लेकर आई।
भारत की ओपनर स्मृति मंधाना (109 रन) और प्रतिका रावल (122 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 212 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की, जिससे भारत ने 340/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो टूर्नामेंट में टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। बारिश से प्रभावित मैच में न्यूजीलैंड को 44 ओवरों में 325 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने विरोधी टीम को 271/8 पर रोक दिया।
मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, हालांकि उन्होंने कहा कि यह सम्मान प्रतिका को मिलना चाहिए था। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि दबाव को उत्सव में बदलना ही इस जीत की असली खूबी रही।
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने हार पर निराशा जताई और कहा कि मौसम और परिस्थितियों ने उनकी टीम को लक्ष्य तक पहुँचने से रोक दिया।
