■ सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा

● सिडनी
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और आखिरी वनडे में 9 विकेट से मात देकर सीरीज में क्लीन स्वीप से बचाव किया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 237 रनों के लक्ष्य को मात्र 38.3 ओवर में हासिल कर सीरीज 2-1 पर समाप्त की।
टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला पूरी तरह रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम रहा। दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने साबित कर दिया कि अनुभव अब भी भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत है। रोहित ने 121 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली जबकि विराट ने 74 रन बनाकर जीत को आसान बना दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की नाबाद साझेदारी हुई, जिसने मैच की दिशा पलट दी।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने सटीक प्रदर्शन किया हर्षित राणा ने 4 विकेट झटके, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट अपने नाम किए। सिराज, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक सफलता मिली।
पर्थ और एडिलेड में लगातार दो हार के बाद भारत के लिए यह मैच अहम साबित हुआ। कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम ने मजबूत वापसी की। रोहित की यह पारी न केवल जीत की नींव बनी बल्कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों खिताब दिला गई। उन्होंने तीन मैचों में कुल 202 रन बनाए, जिसमें एडिलेड वनडे में 73 रन की पारी भी शामिल रही।
हालांकि सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रही, लेकिन सिडनी की जीत ने भारतीय प्रशंसकों को बड़ी राहत दी। रोहित-विराट की क्लासिक बल्लेबाजी ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि यह जोड़ी 2027 वर्ल्ड कप तक भारतीय क्रिकेट की रीढ़ बनी रहेगी।
