■ आतंकवादी सूची में डाला गया नाम

● नई दिल्ली।
सऊदी अरब में जॉय फोरम 2025 के दौरान अभिनेता सलमान खान के एक बयान ने पाकिस्तान में हंगामा खड़ा कर दिया है। मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा, “ये बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं, हर कोई सऊदी अरब में मेहनत से काम कर रहा है।”
सलमान के इस वाक्य में बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताने पर पाकिस्तान सरकार तिलमिला उठी। शहबाज शरीफ सरकार ने उन्हें आतंकवादी घोषित करते हुए एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत फोर्थ शेड्यूल में डाल दिया है। गृह मंत्रालय ने इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।
जहां पाकिस्तान में इस बयान को लेकर नाराजगी है, वहीं बलूच अलगाववादी नेताओं ने सलमान की सराहना की है। बलूच नेता मीर यार बलूच ने कहा कि सलमान का यह उल्लेख छह करोड़ बलूच नागरिकों के लिए उम्मीद की किरण है।
फिलहाल सलमान खान या उनके प्रतिनिधियों की ओर से इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
