
मुंबई की नई एक्वा लाइन मेट्रो (लाइन 3) शुरू होते ही शहर के लोगों में इसे आजमाने की होड़ लग गई। इसी उत्साह में शामिल हो गईं मशहूर मराठी अभिनेत्री अश्विनी भावे, जो इन दिनों अमेरिका में बस चुकी हैं। लेकिन इस दिवाली पर जब वे भारत लौटीं, तो सोचा, “चलो, अपने मायानगरी की नई मेट्रो का अनुभव तो लिया जाए!”
अश्विनी ने भूमिगत मेट्रो की सवारी की और अपने अनुभव के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर साझा भी किए। वीडियो में वे बेहद खुश नजर आ रही थीं। कभी मुस्कुरातीं, कभी चारों ओर कैमरे से नजारे कैद करतीं।
लेकिन… सोशल मीडिया है तो चर्चा भी ज़रूर होगी!
जहाँ कुछ लोगों ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “देखो, इतनी बड़ी स्टार भी आम जनता की तरह मेट्रो में सफर कर रही हैं”, वहीं कुछ यूज़र्स को यह सब ‘पब्लिसिटी स्टंट’ लगा।

कई लोगों ने कमेंट किया, “मेट्रो का डिब्बा खाली है, लगता है शूटिंग के लिए खास इंतजाम हुआ है!” तो किसी ने लिखा, “यह तो सरकार का प्रमोशनल वीडियो लगता है!”
हालाँकि, सच्चाई जो भी हो, एक बात तय है कि अश्विनी भावे ने अपनी मुंबई की मेट्रो सवारी से सबका ध्यान खींच लिया है। अब ये सफर था फिल्मी अंदाज में रियल या रियलिटी में फिल्मी, ये तो वक्त ही बताएगा!
