
● मुंबई।
सायन कोलीवाडा में काँग्रेस की ओर से छठ पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर असंख्य महिलाओं ने सूर्य भगवान की उपासना करते हुए पर्व की महिमा को और बढ़ाया। आयोजन स्थल पर भक्ति और उत्साह का सुंदर संगम दिखाई दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी के सदस्य अमित शेट्टी, मुंबई काँग्रेस सदस्य राकेश पांडे, काँग्रेस उपाध्यक्ष विजय कांबले, जिला पदाधिकारी नितीन मोहिते, उत्तर भारतीय काँग्रेस नेता राजदेव यादव, डॉ. चौहान, कल्पना ठाकुर यादव, युवा नेता शानुर शेख, अशोक कुर्मी, सदा अण्णा, गुड्डू पांडे, शेख मिस्त्री और दरगाह के मुजावर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने छठ पर्व की सांस्कृतिक और सामाजिक एकता की भावना को सराहा। मार्गदर्शन राकेश पांडे ने किया जबकि कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अशोक कुर्मी ने किया। श्रद्धा, सौहार्द और सामूहिकता के इस आयोजन ने सायन कोलीवाडा के सामाजिक जीवन में नई ऊर्जा भर दी।
