◆ संदीप शुक्ला बोले- जनभावनाओं का अपमान है स्टेशन को कंपनियों के नाम बेचना

● मुंबई।
मुंबई कांग्रेस ने मेट्रो-3 (एक्वा लाइन) के स्टेशनों के कॉर्पोरेट कंपनियों के नाम पर किए गए नामकरण के विरोध में सिद्धिविनायक मंदिर के पास धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मुंबई कांग्रेस के महासचिव संदीप शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की भावनाओं से खेल रही है।
शुक्ला ने कहा, ‘गणपति बाप्पा के नाम पर बने स्टेशन का नाम किसी कॉर्पोरेट कंपनी को बेच देना जनभावनाओं का अपमान है। अगर सरकार को पैसा ही चाहिए तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपने नाम के आगे किसी कंपनी का नाम जोड़ लें।’

कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर सार्वजनिक धरोहरों के ‘व्यापारीकरण ‘ का आरोप लगाते हुए कहा कि मेट्रो जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं को निजी कंपनियों के प्रचार का माध्यम नहीं बनाया जा सकता। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
