
ओटीटी की दुनिया में अगर किसी सीरीज ने सचमुच तहलका मचाया है तो वो है द फैमिली मैन। राज एंड डीके की ये सुपरहिट पेशकश आज भी फैंस के दिलों में बसी हुई है। मनोज बाजपेयी के तीखे डायलॉग, प्रिया मणि का दमदार अंदाज़ और श्रीकांत तिवारी की डबल लाइफ, यही तो इस शो की जान है।
अब खबर पक्की है, ‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज डेट सामने आ गई है और सोशल मीडिया पर मानो बवंडर मच गया हो! अमेजन प्राइम वीडियो ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसका टीजर शेयर किया है, और बस, फैंस की धड़कनें तेज हो गईं।
टीजर में प्रिया मणि ‘बदलते वक्त’ पर कुछ सोचती-सी दिखती हैं, वहीं हमारे श्रीकांत तिवारी यानी मनोज बाजपेयी पूरे चार साल से रियाज करते हुए दिखाई देते हैं, मगर क्यों? इसका राज जानने के लिए तो पूरा टीजर देखना ही पड़ेगा!
21 नवंबर 2025, यही वो दिन है जब द फैमिली मैन 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
इस बार कहानी में कई नए चेहरे भी जुड़ रहे हैं। मनोज, प्रिया मणि और शरीब हाशमी के साथ अब जयदीप अहलावत और निमरत कौर की एंट्री शो में नया ट्विस्ट लाने वाली है।
चार साल का इंतज़ार आखिरकार खत्म हुआ! अब देखना ये है कि श्रीकांत तिवारी अपने नए मिशन में क्या गुल खिलाते हैं?
