
● लखनऊ ।
किस्मत कब करवट ले ले, कौन जानता है! कभी-कभी जीवन पलक झपकते ही बदल जाता है। ऐसा ही चमत्कार हुआ अबू धाबी में रहने वाले 29 वर्षीय भारतीय युवक अनिलकुमार बोला के साथ, जब उसके साधारण दिन ने इतिहास रच दिया।
18 अक्तूबर को आयोजित लकी ड्रॉ में अनिलकुमार ने 100 मिलियन दिरहम यानी करीब 240 करोड़ रुपए की लॉटरी जीत ली जो संयुक्त अरब अमिरात के इतिहास की सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है।
सबसे खास बात यह रही कि यह लॉटरी उसे अपनी माँ के जन्मदिन के दिन लगी। अनिलकुमार ने बताया कि उसने किसी विशेष रणनीति के तहत टिकट नहीं खरीदा था, उसने बस लकी नंबर के तौर पर अपनी माँ की जन्मतिथि चुन ली थी। वही तारीख उसके लिए जीवन पलटने वाली साबित हुई।
पुरस्कार का चेक हाथ में लेते समय अनिलकुमार भावुक हो उठा। उसकी आँखें भर आईं और उसने कहा, “यह जीत किसी जादू से नहीं, माँ के आशीर्वाद से मिली है।” अब वह अपनी माँ को यूएई लाने का सपना पूरा करना चाहता है।
जब उससे पूछा गया कि वह इस रकम का क्या करेगा तो उसने कहा कि वह सोच-समझकर खर्च करेगा। कुछ धनराशि निवेश में लगाएगा, कुछ परिवार की खुशियों के लिए और एक हिस्सा समाजसेवा में देगा। साथ ही उसने मुस्कराते हुए कहा, “इस जीत की खुशी मैं एक 7-स्टार होटल में जरूर मनाऊँगा… और एक सुपरकार तो खरीदनी ही है!”
गौरतलब है कि कुछ ही सप्ताह पहले दुबई में एक अन्य भारतीय, उत्तर प्रदेश के संदीप कुमार प्रसाद ने भी करीब 35 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती थी। लगातार दो भारतीयों के करोड़पति बनने की खबर से पूरा खाड़ी क्षेत्र उत्साह और चर्चा से गूंज उठा है।
