■ जहां चेहरा ही बनेगा बोर्डिंग पास

● नोएडा।
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में यमुना एक्सप्रेसवे के पास बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) देश का सबसे आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनने जा रहा है। यह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) का विकल्प साबित होगा और एनसीआर क्षेत्र को नई स्तर की कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
इस एयरपोर्ट की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां पूरा संचालन ‘डिजी यात्रा’ तकनीक पर आधारित होगा यानी यात्रियों की पहचान, प्रवेश, चेक-इन और बोर्डिंग सब कुछ चेहरे की पहचान (फेस रिकग्निशन) से होगा। इससे हवाई यात्रा पूरी तरह पेपरलेस, स्पर्शरहित और तेज बन जाएगी। यहां आपका चेहरा ही ‘एंट्री पास’ और ‘बोर्डिंग पास’ का काम करेगा।
- डिजी यात्रा क्या है?
‘डिजी यात्रा’ भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय की एक अभिनव पहल है, जो एयरपोर्ट प्रक्रियाओं को बायोमेट्रिक और डिजिटल सिस्टम से जोड़ती है। इसका उद्देश्य हवाई यात्रा को पेपरलेस, कैशलेस और बिना झंझट वाला अनुभव बनाना है। यह तकनीक आधार-आधारित सत्यापन, चेहरे की पहचान और QR कोड का उपयोग करती है, जिससे यात्रियों को न तो लंबी कतारों में लगना पड़ता है, न ही दस्तावेज साथ रखने की जरूरत होती है।

डिजी यात्रा फाउंडेशन सभी एयरपोर्ट्स के लिए साझा प्रणाली संचालित करती है और सुरक्षा की दृष्टि से यात्री का डेटा केवल 24 घंटे तक ही संग्रहित रहता है, उसके बाद स्वतः मिटा दिया जाता है। 2025 के अंत तक यह सुविधा देश के 41 हवाई अड्डों पर उपलब्ध होगी।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस तकनीक को लॉन्च के पहले दिन से अपनाने वाला भारत का पहला एयरपोर्ट होगा। इसे ‘डिजिटल-1’ कॉन्सेप्ट पर स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख एयरपोर्ट की उन्नत तकनीक के साथ विकसित किया जा रहा है। यहां टच-फ्री कियोस्क, स्मार्ट साइनेज सिस्टम और ऑटोमेटेड फेस स्कैन गेट्स लगाए जा रहे हैं।
- कैसे करें डिजी यात्रा रजिस्ट्रेशन?
- अपने मोबाइल पर Digi Yatra ऐप डाउनलोड करें।
- आधार या पासपोर्ट जैसी वैध पहचान से ऑनलाइन या CISF द्वारा मैनुअल वेरिफिकेशन कराएं।
- सेल्फी अपलोड करें, जिससे आपका चेहरा प्रोफाइल से जुड़ जाएगा।
- एयरपोर्ट पर प्रवेश के समय QR कोड स्कैन करें या फेस रिकग्निशन कैमरे से चेहरा मैच करें।
- सुरक्षा जांच और बोर्डिंग के लिए भी चेहरा ही आपकी पहचान बनेगा। किसी पेपर या प्रिंटेड पास की आवश्यकता नहीं होगी।
