
● मुंबई।
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बृहस्पतिवार को राज्य में चल रहे ई-फसल सर्वेक्षण की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा की। अधिकारियों के अनुसार इस माह आरंभ हुए डिजिटल सर्वेक्षण में अब तक केवल 36 प्रतिशत फसल क्षेत्र का ही पंजीकरण हो पाया है।
बावनकुले ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विस्तारित अवधि में शत-प्रतिशत फसल निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि समय-सीमा बढ़ाने का उद्देश्य यह है कि कोई भी किसान अपंजीकृत फसल के कारण प्राकृतिक आपदा राहत, फसल बीमा या ऋण योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए।
