■ जेमिमा की नाबाद शतकीय पारी
■ हरमनप्रीत के साथ 167 रनों की निर्णायक साझेदारी
■ भारत ने 339 रनों के विशाल लक्ष्य को किया पार

● मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात बार की विश्वविजेता ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 49.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 338 रन बनाए। जवाब में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 48वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
इस यादगार जीत की नायिका रहीं जेमिमा रॉड्रिग्ज, जिन्होंने 134 गेंदों में नाबाद 127 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 89 रनों की अहम पारी खेलते हुए टीम को मजबूती दी। दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 156 गेंदों में 167 रनों की निर्णायक साझेदारी की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत तेज़ रही। शफाली वर्मा ने केवल 5 गेंदों में 10 रन बनाए, लेकिन किम गार्थ की गेंद पर आउट हो गईं। स्मृति मंधाना ने भी 24 रन जोड़कर पारी को गति दी, मगर वे भी गार्थ की गेंद पर पवेलियन लौट गईं।

इसके बाद जेमिमा और हरमनप्रीत ने संभलकर खेलते हुए मैच को भारत की दिशा में मोड़ा। हरमनप्रीत 89 रन बनाकर एनेबेल सदरलैंड की गेंद पर आउट हुईं।
अंत में दीप्ति शर्मा (17 गेंदों में 24 रन) और रिचा घोष (16 गेंदों में 26 रन) ने तेज़तर्रार पारी खेलकर जेमिमा का साथ दिया। आख़िर में जेमिमा ने 8 गेंदों में 15 रनों की दमदार पारी खेलते हुए दो चौकों के साथ भारत को विजयी क्षण तक पहुंचाया।
● इसलिए बांधी काली पट्टी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान दोनों ही देशों की प्लेयर्स काली पट्टी (ब्लैक आर्म बैंड) बांधकर उतरी थीं। दरअसल, इसकी वजह 17 वर्षीय मेलबर्न के क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि देना था, जिनका नेट में बल्लेबाजी के दौरान हुए हादसे में निधन हो गया था। इस घटना ने पूरे क्रिकेट जगत को दुखी कर दिया है। खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरकर बेन ऑस्टिन की याद में भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
