
● मुंबई।
फेमस फिल्ममेकर आनंद एल राय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उनकी एक और फिल्म ‘नई नवेली’ ने भी चर्चा बटोरनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का अनोखा संगम होगी।
कुछ समय पहले तक खबरें थीं कि इस फिल्म में कृति सेनन लीड रोल निभाने वाली हैं, लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक यह किरदार यामी गौतम को ऑफर किया गया है। अगर यह तय होता है, तो यामी पहली बार किसी हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। हालांकि, मेकर्स की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कृति सेनन इस समय अपनी आगामी फिल्मों में व्यस्त हैं। वह धनुष के साथ आने वाली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ पर फोकस कर रही हैं, जो 28 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग में भी बिजी हैं। ऐसे में ‘नई नवेली’ से उनका नाम पीछे हटना लगभग तय माना जा रहा है।
‘नई नवेली’ को लेकर बताया जा रहा है कि इसकी कहानी में पौराणिक तत्वों और आधुनिक ट्विस्ट का दिलचस्प मेल देखने को मिलेगा। आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही यह फिल्म येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले तैयार की जाएगी।
हालांकि फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन हाल के वर्षों में ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों की सफलता ने हॉरर-कॉमेडी जॉनर को एक नई ऊंचाई दी है। ऐसे में दर्शक ‘नई नवेली’ से भी कुछ ताजा और मनोरंजक देखने की उम्मीद लगाए हुए हैं।
