■ ACC ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया

● मुंबई।
एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम करने के बावजूद टीम इंडिया को अब तक ट्रॉफी नहीं मिल पाई है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के अनुचित व्यवहार के चलते भारतीय टीम बिना ट्रॉफी लिए दुबई से लौट आई थी। ट्रॉफी विवाद पर अब तक कोई समाधान नहीं निकला था कि इस बीच ACC ने एक नए टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी।
इस नए टूर्नामेंट का नाम एशिया कप राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप रखा गया है, जिसकी शुरुआत 14 नवम्बर से होगी। ACC ने इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट में सबसे रोमांचक मुकाबला 16 नवम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। पहले यह प्रतियोगिता इमर्जिंग एशिया कप के नाम से जानी जाती थी पर इस बार इसे नई पहचान के साथ कतर के दोहा स्थित वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

इस चैंपियनशिप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी-भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, यूएई और हांगकांग। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिससे शुरुआती चरण में ही दर्शकों को एक हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।
टेस्ट खेलने वाले पांच एशियाई देश अपनी ‘ए’ टीमें उतारेंगे, जबकि यूएई, ओमान और हांगकांग अपनी सीनियर टीमों के साथ उतरेंगे। कुल 15 टी20 मैच खेले जाएंगे। पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई हैं जबकि दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं। टूर्नामेंट में सुपर-4 चरण नहीं होगा- प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
गौरतलब है कि पिछले साल 2024 के संस्करण में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था।
