■ लंबी यात्राओं में बढ़ेगी बैटरी लाइफ

● मुंबई।
लंबी ड्राइव के दौरान अगर आपका फोन जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। Google अब अपने Maps ऐप में ऐसा फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जो नेविगेशन के दौरान बैटरी की खपत को काफी कम कर देगा।
Android Authority की एक रिपोर्ट के मुताबिक Google Maps के Android वर्जन के APK टियरडाउन में एक नया ‘पावर सेविंग मोड’ दिखाई दिया है। यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और बीटा वर्जन 25.44.03.824313610 में देखा गया है।
इस मोड के सक्रिय होने पर ऐप की स्क्रीन मोनोक्रोम यानी ब्लैक एंड व्हाइट टोन में बदल जाएगी, जिससे कलर रेंडरिंग कम होगी और बैटरी की बचत होगी। साथ ही ऐप केवल जरूरी नेविगेशन जानकारी जैसे अगले मोड़ या दिशा संकेत ही दिखाएगा बाकी गैर-जरूरी टेक्स्ट और विजुअल्स को हटा दिया जाएगा।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ड्राइव करते समय यूजर चाहें तो केवल पावर बटन दबाकर भी इस मोड को एक्टिवेट कर सकेंगे। इसे Maps ऐप की सेटिंग्स से भी ऑन किया जा सकेगा। अनुमान है कि यह फीचर लंबी यात्राओं के दौरान फोन की बैटरी लाइफ को करीब एक से दो घंटे तक बढ़ा सकता है।
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि Google इस फीचर को आम यूजर्स के लिए कब जारी करेगा।
ध्यान देने योग्य है कि इस साल Google Maps में कई अहम अपडेट आए हैं। अगस्त में कंपनी ने ‘Gemini Live’ फीचर लॉन्च किया था, जो यूजर्स को रियल-टाइम स्मार्ट असिस्टेंस प्रदान करता है। अब नया ‘पावर सेविंग मोड’ Maps ऐप को और अधिक व्यावहारिक और यूजर-फ्रेंडली बना सकता है।
