● रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई

काशीमिरा हायवे मेट्रो स्टेशन के सामने स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर का 136वां भंडारा भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। संकटमोचन हनुमान मंदिर के ट्रस्टी डॉ. राधेश्याम गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान जी का यह मंदिर मनोकामनाएँ पूर्ण करने वाला तथा जागृत स्थान होने के कारण यहाँ भक्तों की संख्या में प्रतिदिन निरंतर वृद्धि हो रही है।
हर शनिवार की तरह एक नवंबर को भी यहां भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में हनुमान भक्तों ने पहुँचकर महाप्रसाद का लाभ उठाया।
