
नई दिल्ली।
इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारत की संभावित प्लेइंग-11 का ऐलान किया है।
उन्होंने ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को जबकि तीसरे नंबर पर युवा साई सुदर्शन को चुना। चौथे नंबर पर नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को जगह दी गई है। पांचवें और छठे स्थान पर करुण नायर और विकेटकीपर ऋषभ पंत को शामिल किया गया है।
शार्दुल ठाकुर या नितीश रेड्डी को ऑलराउंडर के रूप में, रवींद्र जडेजा को स्पिनर के रूप में और तेज गेंदबाजी में बुमराह, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप में से किसी एक को शामिल करने की बात कही गई है।