
नई दिल्ली।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एलान किया है कि 15 अगस्त 2025 से देश में फास्टटैग आधारित वार्षिक पास की शुरुआत होगी। यह पास 3,000 रुपए में एक साल या 200 यात्राओं (जो पहले हो) तक मान्य रहेगा।
यह सुविधा केवल निजी गैर-व्यावसायिक वाहनों (कार, वैन, जीप) के लिए होगी और व्यावसायिक वाहनों जैसे ट्रक-बस पर लागू नहीं होगी। नया पास 60 किलोमीटर के दायरे में टोल प्लाजा से जुड़े मुद्दों को भी कम करेगा।
पास नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लागू होगा और इसे NHAI, MoRTH की वेबसाइट और हाईवे ट्रैवल ऐप पर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे बार-बार फास्टटैग रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं रहेगी, टोल लाइन में समय बचेगा और सफर सरल होगा।