
मुंबई।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2025 जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। सरकार से लेकर बीसीसीआई और विभिन्न राज्य सरकारें टीम की वीरांगनाओं को सम्मानित कर रही हैं। इसी श्रृंखला में अब टाटा मोटर्स ने भी अपनी ओर से एक शानदार उपहार की घोषणा की है।
कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए बताया कि विश्व कप विजेता टीम की हर खिलाड़ी को नई TATA Sierra कार भेंट की जाएगी। पोस्ट में लिखा गया- “Legend Meets Legends!” यानी दिग्गजों का सम्मान दिग्गजों से।
जानकारी के अनुसार TATA Sierra की लॉन्चिंग 25 नवंबर को होने जा रही है। कार के पेट्रोल और सीएनजी वर्जन की कीमत 11 से 20 लाख रुपये के बीच होगी, जबकि इलेक्ट्रिक वर्जन (EV) की कीमत 20 से 25 लाख रुपये तक रहने की संभावना है।
इससे पहले बीसीसीआई ने टीम को 51 करोड़ रुपये की इनामी राशि देने का ऐलान किया था। वहीं आईसीसी की ओर से चैंपियन टीम को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 39.77 करोड़ रुपये) का पुरस्कार मिला, जो पुरुष विश्व कप विजेता टीम से भी अधिक है।
यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि भारतीय महिला शक्ति और नए युग की प्रेरक कहानी बन गई है, जहां हर बेटी अब मैदान से लेकर आसमान तक अपनी पहचान खुद गढ़ रही है।
