■ सियासी दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद

● पटना ।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर औसतन 64.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित नीतीश सरकार के 16 मंत्रियों के भविष्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल ने बताया कि पहले चरण का मतदान सुचारु रूप से संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा, “कहीं-कहीं मतदान अभी जारी है, इसलिए आंकड़े अपडेट हो रहे हैं। फिलहाल वोटिंग प्रतिशत 64.46 है। अंतिम डेटा एक घंटे में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किया जाएगा।”

गुंज्याल ने आगे बताया कि इस बार महिला मतदाताओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। मतदान के दौरान 165 बैलेट यूनिट, 169 कंट्रोल यूनिट और 480 वीवीपैट बदले गए। उन्होंने कहा, “2020 की तुलना में इस बार कम ईवीएम बदलने की आवश्यकता पड़ी, 2020 में जहाँ 1.87 प्रतिशत मशीनें बदली गई थीं, वहीं इस बार केवल 1.21 प्रतिशत।”
इस बीच, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दावा किया कि पहले चरण के मतदान रुझान से स्पष्ट है कि जनता ने एनडीए पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा, “वोटिंग पैटर्न से हमारा विश्वास और मजबूत हुआ है। बिहार की जनता ने महागठबंधन के खोखले वादों को ठुकरा दिया है। इस बार एनडीए ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा।”
पहले चरण के नतीजे भले अभी दूर हों, लेकिन मत प्रतिशत और जन उत्साह से यह स्पष्ट है कि बिहार की सियासत ने एक बार फिर नई करवट ले ली है।
