
● नई दिल्ली।
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। जब-जब उन्हें मौका मिला है, उन्होंने अपने प्रदर्शन से उसे यादगार बना दिया है। हाल ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने शानदार शतक जमाया था।
अब भारत ‘ए’ और दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के बीच चल रही अनधिकृत टेस्ट सीरीज में भी जुरेल का बल्ला खूब बोल रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में शतक ठोककर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। माना जा रहा है कि उनकी यह फॉर्म उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पहली आधिकारिक टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह दिला सकती है।
ध्रुव जुरेल मुख्य रूप से विकेटकीपर हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने अब उन्हें एक पूर्ण बल्लेबाज़ के रूप में पहचान दिला दी है। पहले तक उन्हें ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल किया जाता था, मगर अब पंत की वापसी के बावजूद जुरेल को टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ के तौर पर खिलाए जाने की संभावना जताई जा रही है। उन्हें साई सुदर्शन के स्थान पर तीसरे नंबर पर या नितीश कुमार रेड्डी की जगह निचले क्रम में मौका मिल सकता है।
दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ चल रही इस सीरीज़ में उन्हें बतौर मुख्य बल्लेबाज खिलाया गया है, और उन्होंने इस मौके को बखूबी भुनाया है। वहीं ऋषभ पंत कप्तान और विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं।
जुरेल का हालिया घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। उन्होंने पिछली आठ पारियों में क्रमशः 140, 1, 56, 125, 44, 6, 132 और 127 रन बनाए हैं यानी तीन शतक और एक अर्धशतक उनके नाम हैं। यह निरंतरता बताती है कि वे भारत ‘ए’ के लिए ही नहीं बल्कि आने वाले समय में भारतीय टेस्ट टीम के स्थायी सदस्य बन सकते हैं।
