● मुंबई ।
बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेन्द्र के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर फैली खबर पूरी तरह झूठी साबित हुई। रविवार देर रात से ही सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर यह अफवाह फैलने लगी कि 89 वर्षीय अभिनेता का निधन हो गया है। सुबह तक यह खबर इतनी तेजी से वायरल हुई कि कई वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनलों ने बिना पुष्टि के श्रद्धांजलि पोस्ट कर दी। हालांकि, धर्मेन्द्र के परिवार ने तत्काल इस खबर का खंडन किया और इसे गैर-जिम्मेदाराना और असंवेदनशील बताया।

धर्मेन्द्र की पुत्री ईशा देओल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मीडिया बहुत तेजी से फर्जी खबरें फैला रही है। मेरे पिता स्थिर हैं और स्वस्थ हो रहे हैं। कृपया हमारे परिवार को निजता दें। पापा के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए धन्यवाद।”
वहीं, उनकी पत्नी एवं जानी-मानी अभिनेत्री-सांसद हेमा मालिनी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “यह जो चल रहा है वह अक्षम्य है! किस तरह जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति की फर्जी मौत का प्रचार कर सकते हैं जो उपचाराधीन और रिकवर कर रहा है? कृपया परिवार की निजता का सम्मान करें।”

परिवार के अनुसार धर्मेन्द्र हाल के दिनों में स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन अब वे स्थिर हैं और सुधार हो रहा है। इस बात की पुष्टि कई प्रमुख मीडिया संस्थानों ने भी की है।
परिवार ने प्रशंसकों और मीडिया से अनुरोध किया है कि वे अपुष्ट खबरों को साझा न करें और अभिनेता की शीघ्र स्वस्थता के लिए प्रार्थना करें। धर्मेन्द्र के निधन की खबर पूर्णतः असत्य है। वे उपचाराधीन हैं और तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।

