
मनोरंजन की दुनिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दर्शकों को घर बैठे ही नई फिल्मों और वेब सीरीज का आनंद लेने का अवसर दिया है। इसी क्रम में ओटीटी प्रेमियों के लिए खुशखबर है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ अब जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।
यह फिल्म 21 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और महज तीन हफ्तों में 200 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘थामा’ 16 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में स्ट्रीम हो सकती है। हालांकि प्लेटफॉर्म ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन संभावना है कि यह फिल्म पहले रेंट पर और बाद में सभी सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी।
