
● इस्लामाबाद
पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के आठ खिलाड़ियों ने सुरक्षा चिंताओं के चलते स्वदेश लौटने का निर्णय लिया है। यह कदम इस्लामाबाद में सोमवार को हुए बम धमाके के बाद उठाया गया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए थे।
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के एक वरिष्ठ सूत्र ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। बताया गया कि इस घटना के बाद रावलपिंडी में गुरुवार को खेले जाने वाला दूसरा वनडे मुकाबला रद्द किया जा सकता है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने मंगलवार को खेले गए पहले वनडे में 6 रनों से जीत दर्ज की थी।
धमाके के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और बोर्ड से पाकिस्तान दौरा रद्द करने की अपील की थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आठ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान छोड़कर घर लौटने का फैसला लिया।
