
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं। गिल ने कहा, “इस मैदान से मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हैं। मेरा आईपीएल करियर यहीं से शुरू हुआ था और जब भी मैं यहां आता हूं, तो मुझे वही अपनापन महसूस होता है जैसा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) स्टेडियम में अभ्यास करते समय होता है। यहां का माहौल मुझे अपने घर जैसा लगता है।”
उन्होंने बताया कि टीम इंडिया छह साल बाद ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैच खेलने जा रही है। “मुझे याद है, पिछली बार यहां गुलाबी गेंद (पिंक बॉल) से टेस्ट मैच खेला गया था। तब मैं टीम के साथ तो था, लेकिन मैच का हिस्सा नहीं बन सका था। इसलिए यह मेरा पहला टेस्ट मैच है जो मैं ईडन गार्डन्स में खेलने जा रहा हूं,” गिल ने कहा।
भावुक अंदाज में उन्होंने जोड़ा, “अपने देश की कप्तानी करते हुए इस ऐतिहासिक मैदान पर उतरना मेरे लिए बेहद बड़ा सम्मान है। ईडन गार्डन्स का क्रिकेट इतिहास बहुत समृद्ध है और इस मैदान पर कदम रखते ही क्रिकेट की अनेक यादें ताजा हो जाती हैं।”
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह पहला टेस्ट मैच न केवल श्रृंखला की शुरुआत करेगा बल्कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल के लिए भी करियर का एक अहम पड़ाव साबित होगा।
