■ पंत ने बताया, हार क्यों हुई?

● कोलकाता
ईडन गार्डंस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लो-स्कोरिंग रहा, जिसे मेहमान टीम ने 30 रन से अपने नाम किया। यह 2010 के बाद भारतीय भूमि पर साउथ अफ्रीका की पहली टेस्ट जीत है।
साउथ अफ्रीका ने भारत को 124 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन मेजबान टीम 35 ओवर में 153 रन बनाकर सिमट गयी। शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती होने के कारण दूसरी पारी में मैदान पर नहीं उतरे और उनकी जगह ऋषभ पंत ने कप्तानी संभाली।
पंत ने हार का कारण साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा और कॉर्बिन बॉश की अहम साझेदारी को बताया। दोनों ने दूसरी पारी में 79 गेंदों पर 44 रन जोड़कर मैच का रुख बदल दिया। पंत ने कहा कि लक्ष्य छोटा था, दबाव से उबरने की जरूरत थी, लेकिन टीम इस मौके का लाभ नहीं उठा सकी। उन्होंने भरोसा जताया कि अगली प्रतियोगिता में भारत मजबूत वापसी करेगा।
इस मुकाबले में टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीका के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने धैर्यपूर्ण खेल दिखाते हुए 136 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए। वहीं कॉर्बिन बॉश ने 37 गेंदों पर 25 रन की तेज पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया।
