
हिंदी सिनेमा की क्लासिक ‘शोले’ को रिलीज हुए भले ही 50 साल हो गए हों, लेकिन इसका जादू आज भी कायम है, इसके डायलॉग, किरदार और गाने अब भी पॉप कल्चर का हिस्सा हैं। अब नई पीढ़ी भी इसे बड़े पर्दे पर नए रूप में देखने वाली है।
डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने घोषणा की है कि ‘शोले: द फाइनल कट’ का 4K अनकट वर्जन 12 दिसंबर 2025 को रिलीज होगा। इसमें वे सभी डिलीटेड सीन्स शामिल होंगे जो 1975 में थिएटर्स से हटाए गए थे। पोस्टर में ठाकुर और गब्बर की झलक ने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है।

जय-वीरू की दोस्ती से लेकर गब्बर के खौफ तक शोले के हर किरदार की यादें आज भी ताज़ा हैं। यही वजह है कि इसके दोबारा रिलीज होने की खबर पर दर्शक टिकटों का इंतज़ार करने लगे हैं।
