
● नई दिल्ली
आधार कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है। यूनिक आइडिएंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) अब ऐसा आधार कार्ड जारी करने की तैयारी में है जिसमें फोटो और क्यूआर कोड के अलावा कोई भी निजी जानकारी प्रदर्शित नहीं होगी। यानी कार्ड से पता, जन्म तिथि और अन्य सभी डिटेल हटाई जा सकती हैं। यह कदम पर्सनल डेटा के दुरुपयोग पर रोक लगाने और ऑफलाइन वेरीफिकेशन की प्रथा को सीमित करने की दिशा में उठाया जा रहा है। इसकी पुष्टि UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने मंगलवार को की।
भुवनेश कुमार के अनुसार दिसंबर में नया नियम लागू किया जा सकता है। इसके बाद होटल, कार्यक्रम आयोजकों और अन्य संस्थानों द्वारा आधार की फोटो कॉपी लेकर पहचान सत्यापन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। उम्र सत्यापन को भी अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक कार्ड पर डिटेल छपती रहेगी, लोग उसी को असली मानकर उसका गलत उपयोग करते रहेंगे। इसलिए आधार कार्ड में सिर्फ फोटो और क्यूआर कोड ही पर्याप्त हैं।

हालांकि आधार एक्ट पहले से ही ऑफलाइन वेरीफिकेशन और फोटो कॉपी स्टोर करने पर रोक लगाता है, बावजूद इसके कई बैंक, होटल और इवेंट कंपनियां आज भी इसे संग्रहित कर रही हैं। UIDAI अब ऐसे प्रावधान लाने जा रहा है जिससे फिजिकल डॉक्यूमेंट आधारित वेरीफिकेशन हतोत्साहित हो और आधार केवल नंबर या क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन ऑथेंटिकेट किया जा सके।
UIDAI प्रमुख ने यह भी कहा कि आधार को किसी दस्तावेज की तरह पेश करने की आवश्यकता नहीं है। सुरक्षा तभी सुनिश्चित होगी जब केवल आधार नंबर या क्यूआर कोड से पहचान सत्यापन किया जाए, क्योंकि प्रिंटेड जानकारी को फर्जी बनाना आसान है।
