● हर दिन एक नई शुरुआत है। बीते हुए कल से सीखो और आगे बढ़ो।

पंचांग ( 22 जून 2025 )
वार रविवार, तिथि कृष्ण पक्ष द्वादशी, नक्षत्र भरणी, योग सुकर्मा, करण कौलव
राहुकाल
शाम 5.38 से 7.18 बजे तक।
इस दौरान कोई भी शुभ कार्य या यात्रा टालना उत्तम रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त
दोपहर 12.14 से 1.07 बजे तक
दिशाशूल एवं परिहार
रविवार को पश्चिम दिशा में दिशाशूल होता है, इसलिए इस दिन पश्चिम दिशा की यात्रा करना अशुभ माना जाता है। यदि पश्चिम दिशा में यात्रा करना आवश्यक हो तो दलिया, घी या पान खाकर घर से निकलना चाहिए।