● टेलीग्राम संस्थापक पावेल डुरोव का खुलासा

टेलीग्राम एप के फाउंडर पावेल डुरोव ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वे अपनी लगभग ₹1.5 लाख करोड़ की संपत्ति 106 बच्चों में बांटेंगे। इनमें 6 बच्चे उनके तीन पार्टनर्स से हैं जबकि बाकी 100 से अधिक बच्चे स्पर्म डोनेशन के जरिए 12 देशों में पिछले 15 सालों में पैदा हुए हैं।
यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब एक दोस्त की अपील पर डुरोव ने स्पर्म डोनेट किया। बाद में क्लिनिक ने बताया कि उनका स्पर्म ‘हाई-क्वालिटी डोनर मटेरियल’ है और तभी से उन्होंने इसे नागरिक कर्तव्य मानकर डोनेशन जारी रखा। डुरोव की वसीयत का एक खास पहलू यह है कि उनके बच्चे 2055 तक इस संपत्ति का उपयोग नहीं कर सकेंगे। वे चाहते हैं कि बच्चे आम जीवन जिएं और खुद की पहचान बनाएं।
डुरोव ने कहा कि उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि बच्चे कैसे जन्मे, सभी को बराबर अधिकार मिलेंगे। उन्होंने यह कदम अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए उठाया है क्योंकि इंटरनेट की स्वतंत्रता की लड़ाई में उन्होंने कई शक्तिशाली दुश्मन बना लिए हैं।