
● मुंबई।
भारत के पूर्व कप्तान और दो बार टी20 विश्व चैंपियन रहे रोहित शर्मा को आईसीसी ने मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आधिकारिक टूर्नामेंट एम्बेसडर घोषित किया है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक आयोजित होगा। 7 फरवरी को शुरुआत और 8 मार्च को फाइनल के बीच सबसे चर्चित मुकाबला भारत–पाकिस्तान का होगा, जो 15 फरवरी को खेला जाएगा।
रोहित शर्मा ने 2024 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाकर अपने करियर को शिखर पर पहुंचाया। टी20 इंटरनेशनल में 4231 रन, 32.01 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक-रेट के साथ उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा।
भारत की दोनों टी20 विश्व कप जीतों—2007 और 2024 में रोहित की भूमिका निर्णायक रही। 2007 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50* और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 30* की अहम पारियां खेलीं। 2024 में कप्तान के रूप में 257 रन बनाकर वे भारत के सर्वोच्च स्कोरर रहे। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 92 (41) और इंग्लैंड के खिलाफ 57 (39) उनकी यादगार पारियां रहीं।
वर्ल्ड कप जीत के बाद रोहित ने टी20I से संन्यास ले लिया, लेकिन अब एम्बेसडर के रूप में वे अगले विश्व कप में क्रिकेट जगत को नई प्रेरणा देने के लिए तैयार हैं।
