
● रवीन्द्र मिश्रा @मुंबई
लायंस क्लब इंटरनेशनल 323-A3 तथा मुम्बई यूथ कांग्रेस, वर्सोवा विधानसभा के संयुक्त तत्वावधान में वर्सोवा स्थित हिंगला देवी मंदिर परिसर में मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। लायंस डॉक्टर आर. जी. राव के अनुसार कैंप में नेत्र परीक्षण, ब्लड प्रेशर जांच, मोतियाबिंद परीक्षण, मुफ्त चश्मा वितरण तथा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। मरीजों को आवश्यकतानुसार मुफ्त दवाइयां भी दी गईं।
कैंप में 10 व्यक्तियों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए, जिन्हें लायंस अस्पताल में आपरेशन हेतु संदर्भित किया गया। वर्सोवा विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष संतोष यादव के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुम्बई कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद श्रीमती वर्षा गायकवाड उपस्थित थीं।
विशेष अतिथियों में विधायक असलम शेख, पूर्व विधायक अशोक जाधव, भावना जैन, अखिलेश यादव, निलेश दूबे, लायंस डीजी मनोज बाबुर, वीडीजी नटवर बांका तथा लायंस विकास सराफ शामिल थे।
यह पूरा आयोजन लायंस क्लब के डॉक्टर आर. जी. राव, डॉ. नीलम बांदिवडेकर तथा ऑस्कर अस्पताल की डॉक्टरों की टीम के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही।
