
● नई दिल्ली।
भारत सरकार वाणिज्यिक वाहन चालकों को अधिक सशक्त और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने की तैयारी में है। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि सरकार जल्द ही देश का अपना राइड-हेलिंग एप ‘भारत टैक्सी’ लॉन्च करने जा रही है।
अमित शाह के अनुसार, इस एप का उद्देश्य कैब और टैक्सी चालकों को निजी कंपनियों की निर्भरता और भारी कमीशन से मुक्त कराना है। यह सेवा दिसंबर से पूरे देश में शुरू होने की उम्मीद है। इसे एमएससीएस अधिनियम 2002 के तहत पंजीकृत सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड संचालित करेगी, जो सहकारी मॉडल पर आधारित देश का पहला डिजिटल राइड-हेलिंग प्लेटफार्म होगा। इसका लाभ सीधे चालक समुदाय तक पहुँचेगा।
भारत टैक्सी एप की प्रमुख विशेषताओं में आसान मोबाइल बुकिंग, पारदर्शी किराया, लाइव व्हीकल ट्रेकिंग, सुरक्षित और सत्यापित ड्राइवर ऑनबोर्डिंग, बहुभाषी इंटरफेस और 24×7 ग्राहक सहायता शामिल होगी। सबसे अहम बात, इसमें जीरो-कमीशन मॉडल लागू होगा, जिससे ड्राइवर हर राइड की पूरी कमाई बिना किसी कटौती के प्राप्त करेंगे।
सरकार का मानना है कि यह प्लेटफार्म ड्राइवरों को आर्थिक सुरक्षा, गरिमा और बेहतर आय का अवसर देगा, वहीं यात्रियों को भी सुरक्षित, सस्ती और विश्वसनीय कैब सेवाएँ मिलेंगी। इसे डिजिटल और सहकारी दोनों क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
