
■ रवीन्द्र मिश्रा @मुंबई
मीरा-भाईंदर मनपा द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान में भाईंदर के प्रवीण रोहिदास पाटिल अभियांत्रिकी महाविद्यालय को दूसरा क्रमांक व पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार ‘स्वच्छता समय की मांग’ विषय को लेकर मीरा-भाईंदर मनपा ने स्वच्छता के महत्व और परिसर को स्वच्छ रखने के उपायों पर पथनाट्य के माध्यम से जनजागृति अभियान चलाया। इसमें विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभा दिखाई। ई-कचरा संकलन, स्वच्छता प्रभात फेरी, समुद्र तट सफाई आदि कार्यक्रम भी अभियान का हिस्सा थे। स्कूल, कॉलेज, होटल, अस्पताल और सहकारी निर्माण संस्थाएं इसमें शामिल हुईं।
4 नवंबर को काशी मीरा स्थित भारत रत्न लता मंगेशकर नाट्यगृह में आयोजित समारोह में एस.एन. एज्युकेशन ट्रस्ट संचालित प्रवीण रोहिदास पाटिल अभियांत्रिकी महाविद्यालय को दूसरे स्टार रैंकिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार आयुक्त एवं प्रशासक राधा गोविंद शर्मा, सहायक आयुक्त संभाजी पानपट्टे और सहायक आयुक्त सचिन बांगर ने प्रदान किया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रोहिदास पाटिल, महेश म्हात्रे, रंजना पाटिल, प्राचार्य देवीचंद राठौड़, वृक्षाली चौधरी, जितेन्द्र इंगले सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। महाविद्यालय को 11,000 रुपये नकद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
