■ 5 से 15 दिसंबर तक की सभी कैंसिलेशन पर पूर्ण शुल्क माफी

● मुंबई।
हाल के घटनाक्रमों के बीच एयरलाइन कम्पनी इंडिगो ने यात्रियों के लिये एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। कम्पनी ने कहा है कि 5 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 के बीच निर्धारित सभी बुकिंगों के कैंसिलेशन और रीशेड्यूल अनुरोधों पर पूर्ण शुल्क माफी दी जाएगी।
इंडिगो ने अपने आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया कि इस अवधि में होने वाले कैंसिलेशन का पूरा रिफंड स्वतः उसी माध्यम में भेज दिया जाएगा, जिससे यात्री ने भुगतान किया था। कम्पनी ने यह भी कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार का कारण पूछे बिना आसानी से रिफंड और बदलाव की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
एयरलाइन ने अपने संदेश में लिखा है, “हम कठिनाइयों के लिये खेद व्यक्त करते हैं और आपको आश्वस्त करते हैं कि सभी रिफंड आपके मूल भुगतान माध्यम में स्वतः भेज दिये जाएंगे। साथ ही 5 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक की यात्राओं के लिये सभी कैंसिलेशन और रीशेड्यूल अनुरोधों पर पूर्ण शुल्क माफी दी जाएगी।”
इंडिगो का यह कदम उन यात्रियों के लिये बड़ी राहत माना जा रहा है जो हाल की परिस्थितियों के कारण अपनी यात्रा योजनाएँ बदलने को मजबूर हुए हैं।
