
● मुंबई
पिछले कुछ दिनों से इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में बड़े पैमाने पर रुकावटें देखने को मिलीं। इसके चलते कंपनी को कई फ्लाइटें रद्द करनी पड़ीं, जिसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ा और लोगों ने नाराजगी भी जताई। हालांकि अब इंडिगो की सेवाएँ धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं, लेकिन इस बीच यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए भारतीय रेल आगे आई है।
रेलवे ने देशभर में अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं ताकि उड़ान रद्द होने से फँसे यात्रियों को दूसरा विकल्प मिल सके। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्नील नीला ने बताया कि कई ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे भी जोड़े गए हैं और आने वाले दिनों में और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
मध्य रेलवे ने 6 दिसंबर को 7 एक्सप्रेस, 7 दिसंबर को 11 और आज 4 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित की हैं। इन ट्रेनों में 81 प्रतिशत तक बुकिंग दर्ज हुई यानी 20 हजार टिकटों में से 17 हजार टिकटें बिक गईं। इंडिगो की सेवाएँ प्रभावित होने के बाद बड़ी संख्या में यात्रियों ने इन स्पेशल ट्रेनों का सहारा लिया।
