
● मुंबई।
मनपा चुनावों से पहले उत्तर मुंबई की राजनीति में सोमवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया। शिवसेना की पूर्व नगरसेवक और इलाके में प्रभावशाली पहचान रखने वाली तेजस्वी घोसालकर ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज कर दी है। उनके इस फैसले को उत्तर मुंबई की चुनावी गणित पर असर डालने वाला कदम माना जा रहा है।
तेजस्वी घोसालकर, दिवंगत पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर की पत्नी हैं। पिछले वर्ष फेसबुक लाइव के दौरान अभिषेक घोसालकर की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना ने राज्यभर में सनसनी फैला दी थी। सोमवार सुबह करीब 10 बजे भाजपा के मुंबई कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी घोसालकर ने औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
