■ मुंबई सहित राज्य की 29 नगर पालिकाओं में 15 जनवरी को मतदान, 16 जनवरी को नतीजे

मुंबई।
महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ ली है। मुंबई समेत महाराष्ट्र की 29 नगर पालिकाओं के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार वर्ष 2026 में होने वाले इन चुनावों के तहत 15 जनवरी को मतदान कराया जाएगा, जबकि 16 जनवरी को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत 23 दिसंबर से होगी। इसी दिन से उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर तय की गई है। 31 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 जनवरी को नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होगी और 3 जनवरी को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना के साथ नतीजों की घोषणा होगी।
इन चुनावों में जिन 29 नगर निगमों में मतदान होना है, उनमें अहिल्यानगर, अकोला, अमरावती, भिवंडी-निजामपुर, बृहन्मुंबई, चंद्रपुर, छत्रपति संभाजीनगर, धुले, इचलकरंजी, जलगांव, जालना, कल्याण-डोंबिवली, कोल्हापुर, लातूर, मालेगांव, मीरा-भाईंदर, नागपुर, नांदेड़-वाघला, नासिक, नवी मुंबई, पनवेल, परभणी, पिंपरी-चिंचवड़, पुणे, सांगली-मिराज-कुपवाड़, सोलापुर, ठाणे, उल्हासनगर तथा वसई-विरार नगर निगम शामिल हैं।
राज्य की राजनीति के लिहाज से ये नगर निगम चुनाव बेहद अहम माने जा रहे हैं। इनके नतीजे आगामी राजनीतिक समीकरणों और सत्ता संतुलन की दिशा तय करने में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
