
● भाईंदर
भाईंदर पूर्व के तलाव रोड–बीपी रोड क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया। पारिजात बिल्डिंग परिसर में तेंदुए की मौजूदगी से दहशत फैल गई और उसके हमले में सात लोग घायल हो गए। बाद में वन विभाग ने विशेष अभियान चलाकर तेंदुए को पकड़ लिया।
पंडित भीमसेन अस्पताल की डॉक्टर शिमिता प्रकाश आड़े ने बताया कि छह घायलों का इलाज भाईंदर स्थित पंडित भीमसेन अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक गंभीर घायल को मुंबई के केईएम अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में दुरूपी सौमिक (ओंकारा भवन), छगनलाल सगरचा, श्यान रताप सोटोनी (पोंस बिल्डिंग), खुशी मुकेश टाक, अंजलि टाक, राकेश बसराज यादव और भारती टाक शामिल हैं। भारती टाक की हालत गंभीर बताई गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेंदुआ पारिजात बिल्डिंग में घुस गया था। उसे रोकने के प्रयास के दौरान वह एक फ्लैट में पहुंचा और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने जोखिम उठाकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
कुछ समय तक तेंदुआ इमारत के भीतर ही फंसा रहा, जिसके चलते एहतियातन आसपास का इलाका आंशिक रूप से खाली कराया गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे बेहोश कर सुरक्षित पकड़ लिया। राष्ट्रीय उद्यान के वन अधिकारी तेंदुए को अपने साथ ले गए हैं।
