
नई दिल्ली।
अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 हादसे के बावजूद टाटा ग्रुप की ब्रांड वैल्यू में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा अब 31.6 अरब डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ भारत का पहला ब्रांड बन गया है जिसने 30 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया है।
इलेक्ट्रॉनिक्स, ईवी, सेमीकंडक्टर, एआई और रिन्यूएबल एनर्जी में टाटा की मजबूत पकड़ दिखी है।
भारत के टॉप 100 ब्रांड्स की कुल वैल्यू 236.5 अरब डॉलर तक पहुंची है। हैरानी की बात यह है कि टॉप 10 में न अडाणी ग्रुप शामिल है और न ही अंबानी का रिलायंस टॉप 3 में है। रिलायंस को 5वां स्थान मिला है जबकि अडाणी पूरी सूची से बाहर है।