■ मीडियाकर्मियों का मुंबई में होगा सम्मान

मुंबई।
पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने के उद्देश्य से पत्रकार विकास संघ (पीवीएस) द्वारा पीवीएस मीडिया अवॉर्ड्स–2025 का आयोजन शनिवार, 27 दिसंबर को किया जा रहा है। यह भव्य समारोह मालाड पश्चिम स्थित साईं पैलेस ग्रैंड होटल में आयोजित होगा, जहां पत्रकारिता के विभिन्न माध्यमों से जुड़े पत्रकारों, संपादकों और मीडिया कर्मियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पीवीएस अपनी 17 वर्षों की सतत और सृजनशील यात्रा पूर्ण कर अब 18वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह सम्मान समारोह निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सरोकारों और मूल्यों के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
इस वर्ष श्रेष्ठ संपादक पीवीएस ज्यूरी अवार्ड–2025 के लिए ‘आपला महानगर’ के संपादक संजय सावंत तथा पीवीएस ज्यूरी रजत जयंती अवार्ड–2025 के लिए ‘दैनिक जागरण’ के ओमप्रकाश तिवारी का चयन किया गया है।
पीवीएस जीवन गौरव (पत्रकारिता) अवार्ड–2025 ‘दोपहर का सामना’ के वरिष्ठ पत्रकार शेषनाथ सिंह को जबकि फोटोग्राफी के क्षेत्र में पीवीएस जीवन गौरव सम्मान प्रदीप धीवर को प्रदान किया जाएगा।
अन्य प्रमुख सम्मानों में-
बेस्ट पॉलिटिकल रिपोर्टर अवार्ड : ‘दैनिक महासागर’ के दीपक कैतके, बेस्ट रिपोर्टर (जनरल कैटेगरी) : ‘दैनिक भास्कर’ के भानु प्रकाश मिश्र, बेस्ट क्राइम रिपोर्टर अवार्ड : ‘एनबीटी’ के डॉ. अखिलेश तिवारी और युवा पत्रकारों को प्रोत्साहन स्वरूप पीवीएस बेस्ट यंग जर्नलिस्ट अवार्ड नम्रता अरविंद दुबे को दिया जाएगा। वहीं बेस्ट डिजिटल जर्नलिस्ट : प्रवीण नलावडे, बेस्ट टीवी रिपोर्टर : कृष्णा सोनारवाडकर, बेस्ट फोटोग्राफर : शैलेश जाधव, बेस्ट वीडियो जर्नलिस्ट : राजेंद्र दशरथ धयालकर को सम्मानित किया जाएगा। अंशकालिक पत्रकारिता के लिए पीवीएस ज्यूरी अवार्ड (स्व. शिवा देवनाथ स्मृति) ‘एनबीटी’ के अनिल शुक्ला को, जबकि पीवीएस ज्यूरी अवार्ड (संपादकीय) विक्रम जादव को प्रदान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त पत्रकारों के सहयोग और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय योगदान के लिए डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अजय गुप्ता, प्रसिद्ध गायक प्रेम प्रकाश दुबे, केशव अंचन, भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह, सुनील काबरा और अभिषेक जाजू को पीवीएस पत्रकार मित्र सम्मान–2025 से अलंकृत किया जाएगा।
