■ पीवीएस मीडिया अवॉर्ड्स–2025 में पत्रकारिता के योगदान को मिला सम्मान

■ मुंबई
भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी समीर वानखेड़े ने कहा कि पत्रकारों की पैनी नजर प्रशासन को अधिक जवाबदेह बनाती है और यही सजगता समाज की सुरक्षा का आधार है। जब पत्रकारिता और प्रशासन अपनी-अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाते हैं, तब लोकतंत्र सशक्त होता है। वानखेड़े शनिवार को मालाड पश्चिम स्थित साई पैलेस ग्रैंड होटल में आयोजित पत्रकार विकास संघ (पीवीएस) के 17वें वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

इस अवसर पर पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद मिश्र, महासचिव अजय सिंह और प्रमुख सलाहकार सुनील सिंह ने समीर वानखेड़े का शाल, श्रीफल और स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मान किया। समारोह में जोन-11 के डीसीपी संदीप जाधव की विशेष उपस्थिति रही।

पिछले 17 वर्षों से पीवीएस पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करता आ रहा है। इस वर्ष भी संपादक, रिपोर्टर, फोटोग्राफर, डिजिटल और टीवी पत्रकारिता से जुड़े मीडिया कर्मियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान प्रदान किया गया।

● मुख्य सम्मान
पीवीएस ज्यूरी अवॉर्ड–2025 (श्रेष्ठ संपादक) ‘आपलं महानगर’ के संपादक संजय सावंत को तथा पीवीएस ज्यूरी रजत जयंती अवॉर्ड–2025 ‘दैनिक जागरण’ के वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी को प्रदान किया गया।
पीवीएस जीवन गौरव (पत्रकारिता) अवॉर्ड–2025 ‘दोपहर का सामना’ के वरिष्ठ पत्रकार शेषनाथ सिंह को मिला, जबकि फोटोग्राफी में जीवन गौरव सम्मान प्रदीप धीवर को दिया गया।

अन्य सम्मानों में बेस्ट पॉलिटिकल रिपोर्टर अवॉर्ड ‘दैनिक महासागर’ के दीपक कैतके, बेस्ट रिपोर्टर (जनरल) ‘दैनिक भास्कर’ के भानु प्रकाश मिश्र और बेस्ट क्राइम रिपोर्टर अवॉर्ड ‘एनबीटी’ के डॉ. अखिलेश तिवारी को प्रदान किया गया।
युवा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु पीवीएस बेस्ट यंग जर्नलिस्ट अवॉर्ड नम्रता अरविंद दुबे को दिया गया। बेस्ट डिजिटल जर्नलिस्ट प्रवीण नलावडे, बेस्ट टीवी रिपोर्टर कृष्णा सोनारवाडकर, बेस्ट फोटोग्राफर शैलेश जाधव और बेस्ट वीडियो जर्नलिस्ट राजेंद्र दशरथ धयालकर को सम्मानित किया गया।
अंशकालिक पत्रकारिता के लिए पीवीएस ज्यूरी अवॉर्ड (स्व. शिवा देवनाथ स्मृति) ‘एनबीटी’ के अनिल शुक्ला को तथा संपादकीय श्रेणी में पीवीएस ज्यूरी अवॉर्ड विक्रम जादव को प्रदान किया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और संचालन
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीशा शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात राध्या खेमका और यश्वी मुथा ने आध्यात्मिक गीत पर कथक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार द्वय अभय मिश्र और सुनील सिंह ने किया। सुप्रसिद्ध गायक विनोद दुबे के गीतों और हास्य कवि महेश दुबे व मुकेश गौतम की काव्य प्रस्तुतियों ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की।

विशिष्ट उपस्थिति
समारोह में विधायक संजय उपाध्याय, विधायक असलम शेख, भाजपा नेता आचार्य पवन त्रिपाठी, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र, समाजसेवी कन्हैयालाल जी. सराफ, डॉ. राधेश्याम तिवारी, पूर्व नगरसेवक विनोद मिश्र, डॉ. एन. एन. पांडेय सहित समाज, राजनीति, कला, प्रशासन और मीडिया जगत की अनेक प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।
पत्रकार मित्र सम्मान
पत्रकारों के सहयोग और सामाजिक योगदान के लिए डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अजय गुप्ता, गायक प्रेम प्रकाश दुबे, सुनील काबरा और अभिषेक जाजू को पीवीएस पत्रकार मित्र सम्मान–2025 से सम्मानित किया गया।
समारोह के अंत में संघ के पदाधिकारी समीउल्ला खान ने आभार व्यक्त किया, जबकि योगीराज भारतेंदु जी ने बांसुरी वादन तथा माउथ ऑरगन पर राष्ट्रगान की धुन प्रस्तुत की।

सदवार्ता की जय हो