■ दादर से निःशुल्क बस सेवा, मेट्रो का भी उपयोग करने की सलाह

● मुंबई
नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर प्रभादेवी स्थित श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर भक्तों के स्वागत के लिए विशेष तैयारियों के साथ खुलेगा। मंदिर प्रशासन ने दर्शन समय और सुविधाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम और व्यवस्थित दर्शन मिल सके।
- 1 जनवरी को मंदिर प्रातः 3.15 बजे खुल जाएगा। सुबह 3.15 से 5.30 बजे तक प्रारंभिक दर्शन होंगे। इसके बाद 5.30 से 6.00 बजे तक महापूजा, नैवेद्य और आरती संपन्न होगी। पूजा उपरांत दोपहर 12.00 बजे तक दर्शन जारी रहेंगे। 12.30 बजे नैवेद्य के बाद पुनः दर्शन प्रारंभ होंगे। सायंकाल 7.00 से 7.10 बजे धूप आरती तथा 7.30 से 8.00 बजे सांझ की आरती होगी। रात्रि 11.30 बजे तक भक्त दर्शन कर सकेंगे, उसके बाद मंदिर बंद कर दिया जाएगा।
भक्तों की सुविधा के लिए दादर रेलवे स्टेशन से मंदिर तक निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से मेट्रो सेवा का अधिक उपयोग करने की अपील की है। सुरक्षा कारणों से मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मंदिर के भीतर ले जाने की अनुमति नहीं होगी, इन्हें बाहर बने काउंटर पर जमा करना अनिवार्य रहेगा। जूते रखने के लिए निःशुल्क काउंटर की व्यवस्था भी की गई है।
मंदिर परिसर में वरिष्ठ नागरिकों, नवजात शिशु के साथ आए माता-पिता, दिव्यांगजनों और गर्भवती महिलाओं के लिए अलग कतार की सुविधा रहेगी। महिलाओं के लिए भी पृथक कतार की व्यवस्था की गई है। कतार में खड़े श्रद्धालुओं के लिए एलईडी टीवी के माध्यम से पूजा और आरती का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।
मंदिर प्रशासन ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि वे उपलब्ध सुविधाओं का सहयोगात्मक उपयोग करें और दर्शन के दौरान अनुशासन बनाए रखें, ताकि नववर्ष का आरंभ शांतिपूर्ण और मंगलमय वातावरण में हो सके।
