
● मुंबई
संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से रविवार, 28 दिसंबर 2025 को बोरीवली (पश्चिम) स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में निःशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर म्हाडा प्लॉट क्रमांक 55/56 के पास, गोराई क्षेत्र में प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें कुल 300 नागरिकों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर के दौरान 34 मरीजों में मोतियाबिंद (कैटरैक्ट) की पहचान हुई, जिन्हें निःशुल्क शल्य चिकित्सा के लिए के.बी. हाजी बच्चुअली चैरिटेबल हॉस्पिटल, मुंबई में संदर्भित किया गया। इसके अतिरिक्त, 71 मरीजों को जांच के उपरांत आवश्यकता अनुसार निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। अन्य नेत्र रोगियों को निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं तथा आंखों की देखभाल से संबंधित आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया।
इस शिविर का लाभ संत निरंकारी मंडल से जुड़े भक्तों के साथ-साथ दहिसर, विरार, कांदिवली सहित आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों ने भी लिया। शिविर में छह अनुभवी नेत्र चिकित्सकों की समर्पित टीम ने गहन जांच, विशेषज्ञ परामर्श और उपचार प्रदान कर सेवा भाव का परिचय दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय सेक्टर संयोजक वामन सावंत की उपस्थिति में सतगुरु माता सुदीक्षाजी महाराज एवं निरंकार प्रभु के प्रति प्रार्थना के साथ किया गया। मिशन के समाज कल्याण विभाग से जुड़ी श्रीमती प्रेमा ओबेरॉय ने शिविर के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुखी गजानन चव्हाण के मार्गदर्शन में सेवादल तथा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के सहयोग से शिविर सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि संत निरंकारी मिशन की ओर से प्रतिमाह प्रथम रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक वरली नाका म्युनिसिपल स्कूल, वरली, मुंबई में भी इसी प्रकार का निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाता है। इस शिविर के लिए पंजीकरण सुबह 9 से 11 बजे तक किया जाता है और यह समाज के सभी वर्गों के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहता है। मिशन ने जनसाधारण से इन सेवाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है।
